जानें कब लॉन्च होगी एमजी की कॉमेट इलेक्ट्रिक कार,कितनी होगी कीमत ?


कल ही एमजी मोटर ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को पेश किया है।वर्तमान में यह देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की माध्यम से कंपनी शहरी ग्राहकों को साधना चाहती है। 

इलेक्ट्रिक कार का लूक 

इस इलेक्ट्रिक कार के लुक की बात करें तो इसमें छोटा फ्रंट ग्रिल, बड़ा एलईडी स्ट्रिप, पतले हेडलाइट दिए गये हैं। इसमें बड़े दरवाजें, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स व पीछे हिस्से को फ़्लैट रखा गया है। इसे ढेर सारे नए फीचर्स व उपकरणों के साथ लाया गया है।इस कार को जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। और शहरी ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए यह प्लेटफॉर्म दमदार स्टील फ्रेम दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में 10.25-इंच स्क्रीन दिया गया है। जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व एक डिजिटल क्लस्टर है। इसके माध्यम से आप अपने डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक, रियल टाइम ट्रैफिक आदि का लाभ ले सकते हैं।

बैटरि

इस कार में 17.3 kWh क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है।जो 42 एचपी का पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। 

चार्जिंग

इस कार को 10 – 80% चार्ज करने में 5 घंटे तथा
0 – 100% चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है।

रंग

इस इलेक्ट्रिक कार के 4 रंग इस प्रकार है-
बीच बे (ब्लू), सेरेनिटी (ग्रीन), सनडाउनर (ओरेंज) व फ्लेक्स (रेड) शामिल है।
वहीं आप अपनी एमजी कॉमेट ईवी को और भी आकर्षक बनाने के लिए स्टीकर स्टाइल्स व लिट पैक्स का चुनाव कर सकते हैं।

लॉन्च date

कॉमेट इलेक्ट्रिक कार,26 अप्रैल को लॉन्च होगी अनुमान है कि इस दिन से ही इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। 

कीमत 

हमारा अनुमान है कि कंपनी इस छोटी कार को 10-12 लाख रुपये की कीमत पर ला सकती है। 

फायदे

  ये इलेक्ट्रिक कार पर्यावरण के अनुकूल हैं।

और सबसे आसान ड्राइविंग प्रदान करती है। 

नुकसान


चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता अस्थिर है।

 सन्दर्भ

एमजी मोटर कंपनी ने कॉमेट ईवी का उत्पादन शुरू कर दिया है।तथा इसकी डिलीवरी आने वाले महीने से शुरू की जा सकती है।

Leave a Comment